देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
चंपावाड़ी तीर्थ पर रजत जयंती समारोह, भारत जैन महामंडल बालोतरा ने दी शुभकामनाएं

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
श्री जैन श्वेताम्बर चंपा श्री स्मारक ट्रस्ट के तत्वावधान में चंपावाड़ी तीर्थ पर आयोजित भव्य रजत जयंती समारोह के अवसर पर भारत जैन महामंडल बालोतरा की ओर से ट्रस्ट मंडल को शानदार आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
भारत जैन महामंडल बालोतरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बांठिया ने बताया कि सिवाना नगर स्थित श्री चंपावाड़ी मंदिर में 25 वर्ष पूर्व भगवान की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद से लगातार धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा कार्यों का आयोजन होता आ रहा है। चंपावाड़ी तीर्थ के माध्यम से प्रवासी नागरिकों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया गया है।
यह रजत जयंती समारोह खतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभसुरीश्वर सुरेश्वर जी महाराज साहब की मंगल निश्रा में अत्यंत हर्षोल्लास, भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में साधु-साध्वी समुदाय के सानिध्य में बड़ी संख्या में सिवाना के श्रद्धालु नागरिकों ने पूजा-अर्चना एवं धार्मिक आयोजनों में भाग लिया।
इस अवसर पर भारत जैन महामंडल बालोतरा की ओर से नगर परिषद के पूर्व सभापति पारसमल भंडारी, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष जवाहरलाल हुंडिया, समाजसेवी माणक चोपड़ा, मंडल के सह मंत्री धर्मेश चोपड़ा सहित अन्य सदस्यों ने आचार्य श्री का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ ही आयोजन से जुड़े ट्रस्ट अध्यक्ष संघवी वंशराज, उपाध्यक्ष बाबूलाल भंसाली, सचिव भुरचंद जीरावला, संघवी अशोक कुमार, डूंगरचंद, हीरालाल, झंकारमल चोपड़ा सहित समस्त ट्रस्टियों को शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

Subscribe to my channel


