देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बालोतरा में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया ब्रह्मा बाबा का 57वां स्मृति दिवस

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा शिव चिंतन भवन, बालोतरा में संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा का 57वां स्मृति दिवस श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक वातावरण के साथ गरिमामय रूप से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्य, साधक एवं स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा केंद्र प्रभारी बी. के. उमा दीदी द्वारा पिता श्री ब्रह्मा बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने ब्रह्मा बाबा की प्रेरणादायी जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वर सेवा, मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए समर्पित कर दिया। राजसी जीवन त्याग कर उन्होंने तपस्वी जीवन अपनाया और ईश्वर की प्रेरणा से ब्रह्माकुमारी संस्था के माध्यम से लाखों आत्माओं को आत्मज्ञान, राजयोग और पवित्र जीवन का संदेश दिया।
बी. के. उमा दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा का जीवन सादगी, त्याग, निस्वार्थ सेवा और आध्यात्मिक अनुशासन का अनुपम उदाहरण है। उनके द्वारा दिया गया संदेश आज के तनावग्रस्त समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। उनके आदर्शों को अपनाकर ही मानव जीवन में शांति, सुख और सद्भाव की स्थापना संभव है।
कार्यक्रम के दौरान राजयोग ध्यान का अभ्यास भी कराया गया, जिससे पूरा वातावरण अत्यंत शांत और सकारात्मक हो गया। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति पारसमल भंडारी, महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया, पेंशनर समाज के अध्यक्ष शंकरलाल सलुंदिया, पुखराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित भाई-बहनों ने पिता श्री ब्रह्मा बाबा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

Subscribe to my channel


