अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
दबंगो ने मारा पीटाः पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार बांसी रोड निवासी राकेश सोनकर पुत्र मेहीलाल को जमीनी रंजिश और विवाद के चलते दबंगों ने जाति सूचक गालियां देकर मारा पीटा, मोबाइल और बाइक तोड दिया।
राकेश सोनकर ने पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर कहा है कि 17 जनवरी को वह सत्यनराण जायसवाल से बातचीत करने गया था। इस दौरान उन्होने जाति सूचक गालियां दी निशान्त जायसवाल, अरूण के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से मारा पीटा, मोबाइल और बाइक तोड दिया। उसने पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष से दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

Subscribe to my channel


