LIVE TVअपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बीकानेर: सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एमडी ड्रग्स, 17 लाख से ज्यादा नकदी व कारतूस बरामद

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर। पुलिस थाना सदर ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5.29 ग्राम एमडी (मिफिड्रोन), ₹17,05,440 नगद, 7 अवैध कारतूस और ड्रग्स सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली जीपर थैलियां बरामद की हैं।

यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज श्री हेमंत शर्मा आईपीएस व पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और वृताधिकारी श्री अनुष्ठा कालिया के सुपरविजन में की गई।

🔎 गुप्त सूचना पर दी गई दबिश

थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि भुट्टों का बास क्षेत्र में रहने वाला मोहम्मद राशिद उर्फ लाला और उसका भाई अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम व डॉग स्क्वॉड ने आरोपी के घर पर दबिश दी।

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से:

एमडी (मिफिड्रोन) 5.29 ग्राम

₹17,05,440 नकद

कुल 7 कारतूस (12 बोर, पिस्टल व एसएलआर के)

2 बड़ी व 4 छोटी जीपर प्लास्टिक थैलियां

बरामद कीं।

👤 गिरफ्तार आरोपी

मोहम्मद राशिद उर्फ लाला

पिता – उस्मान गनी

उम्र – 41 वर्ष

निवासी – चांद रोड, ख्वाजा महल, भुट्टों का मोहल्ला, बीकानेर

⚖️ इन धाराओं में केस दर्ज

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मादक पदार्थ की सप्लाई कहां से हो रही थी और किन-किन लोगों तक पहुंचाई जा रही थी।

👮‍♂️ कार्रवाई में शामिल टीम

पु.नि. सुरेन्द्र पचार

उ.नि. हंसराज

स.उ.नि. मदनलाल

कानि. शब्दल अली

कानि. भागीरथ

मकानि. ममता

कानि. संतराम (स्वान दल)

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button