ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशमनोरंजनराज्य
मऊगंज जिले में मीनाज़ प्रोडक्शन हाउस कार्यालय का भव्य उद्घाटन, फिल्म “शुभ संदेश” का पोस्टर लॉन्च
मुख्य अतिथि विधायक श्री सुखेन्द्र सिंह बन्ना जी की उपस्थिति में बॉलीवुड फेस्टिवल का भी हुआ शुभारंभ, पूर्व सरपंच शब्बीर खान रहे मुख्य सहायक

संवाददाता उमेश कुशवाहा
मऊगंज। जिले में फिल्म और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मीनाज़ प्रोडक्शन हाउस के कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। इसी अवसर पर बॉलीवुड फेस्टिवल (मऊगंज) तथा आगामी फिल्म “शुभ संदेश” के पोस्टर का विधिवत अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री सुखेन्द्र सिंह बन्ना जी रहे। उनके आगमन से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। आयोजन विधायक श्री सुखेन्द्र सिंह बन्ना जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्थाओं में पूर्व सरपंच श्री शब्बीर खान ने मुख्य सहायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में फिल्म जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित कलाकार, निर्देशक, निर्माता और आयोजक उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके बाद पोस्टर लॉन्चिंग और कार्यालय उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी की गईं। इस अवसर पर बॉलीवुड निर्देशक रईस खान, सह-निर्माता व फेस्टिवल के मुख्य आयोजक वसीम खान, आयोजक एवं बघेली अभिनेता विकास आर्यन सेन, मुंबई से आए सह-निर्माता व आयोजक आरिफ नाइक, आशिया रफीक खान, रफीक भारद्वाज, बघेली अभिनेता रजनी सिंह, बॉलीवुड निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह तथा अभिनेत्री मिस प्रगति चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक श्री सुखेन्द्र सिंह बन्ना जी ने अपने संबोधन में कहा कि मीनाज़ प्रोडक्शन हाउस जैसे संस्थान स्थानीय युवाओं की प्रतिभा को मंच देने का कार्य करेंगे। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि जिले की सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊंचाई मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि आने वाले समय में मीनाज़ प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से स्थानीय भाषा और संस्कृति पर आधारित फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, कलाकारों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से मऊगंज जिले को फिल्म एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

Subscribe to my channel


