LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरदेशपुंछब्रेकिंग न्यूज़
पुंछ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर अब्दुल अज़ीज़ की संपत्ति कुर्क

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 15 जनवरी 2026।
आतंकवाद और देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पुंछ पुलिस ने एक बड़ी कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर अब्दुल अज़ीज़ की पुंछ जिले के मंडी क्षेत्र में स्थित अचल संपत्ति को न्यायालय के आदेश पर कुर्क कर लिया है।
यह कार्रवाई थाना मंडी में दर्ज एफआईआर नंबर 07/2002 के तहत ई एंड आई एम सी ओ एक्ट की धारा 2/3 में की गई है। कुर्क की गई संपत्ति 10 कनाल 14 मरला भूमि है, जो खसरा नंबर 491, तहसील मंडी, जिला पुंछ में स्थित है। इस संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 22.05 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह संपत्ति अब्दुल अज़ीज़ पुत्र अहमदा लोन, निवासी चेंबर कनारी, तहसील मंडी, जिला पुंछ की है। आरोपी पहले भारत से पाकिस्तान/पीओके फरार हो चुका है और वर्तमान में वहीं से बैठकर आतंकवादी गतिविधियों का संचालन कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, अब्दुल अज़ीज़ लंबे समय से सीमा पार से भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलिप्त रहा है और आतंकियों को सहयोग व मार्गदर्शन देने का काम कर रहा है।
पुंछ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है और इससे आतंकियों के नेटवर्क को आर्थिक रूप से कमजोर करने में मदद मिलेगी।

Subscribe to my channel


