ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरेवाड़ीहरियाणा

सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के मेगा मिशन जनसंपर्क अभियान को रेवाड़ी के सैक्टर -4 के सीनियर सिटीजंस ने दिया जोरदार समर्थन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

‘सीनियर सिटीजन बुजुर्गों के लिए डेडीकेटेड रेजिडेंशियल सेक्टर, फ्री ओल्डएज होम,सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन, सम्पूर्ण नि: शुल्क मेडिकल सुविधाएं, यात्री किरायों में 70 फीसदी छूट , कार्यालयों व न्यायालयों में सीनियर सिटीजन प्रोटोकॉल व्यवस्था लागू करने आदि ज्वलंत मांगों पर सरकार को तुरंत करना चाहिए विचार’

सीनियर सिटीजंस के मार्गदर्शन में युवा शक्ति की मेहनत से भारत जल्द बनेगा विकसित राष्ट्र : अशोक प्रधान लोक सेवा मंच

रेवाड़ी । जनहित में चलाए जा रहे ‘मेगा मिशन- 26 जनसंपर्क अभियान’ के तहत स्थानीय सेक्टर- 4 में आयोजित जनसम्पर्क बैठक में वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों ने सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के लोक कल्याणकारी ज्वलंत मुद्दों का जोरदार समर्थन किया । सीनियर सिटीजंस ने लगातार बिगड़ते सामाजिक हालातों को लेकर सरकार से जनहित में उनके मुद्दों पर तत्काल विचार करने की जोरदार मांग बुलंद की ।

              बैठक में सैक्टरवासी वरिष्ठ नागरिकों हरी राम , रामनिवास यादव , बिजेंद्र सिंह ने सभी आगंतुक सेवा मंच पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया । राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच सहित मंच के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक कुमार व मंच की कोर कमेटी के सदस्य महेश कौशिक , बीके राम सिंह, डॉ. सुरेश कुमार आदि ने वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों का कुशलक्षेम पूछा और उनके वर्तमान सामाजिक हालातों को जाना ।

      उपस्थित सीनियर सिटीजंस ने कहा कि कोरोना काल से पूर्व ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्री टिकटों के मूल्यों में जो रियायती व्यवस्था सहज उपलब्ध थी, उसकी निरंतरता में सभी प्रकार की ट्रेनों समेत सरकारी- निजी बसों व हवाई यात्रा किरायों में वरिष्ठ नागरिकों को 70 फीसदी रियायत प्रदान किए जाने की सुलभ व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जानी चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच एवं उनके हर प्रकार के आवश्यक इलाज के सम्पूर्ण फ्री चिकित्सा खर्चो की गारंटी भी ‘सामाजिक सुरक्षा योजना’ के तहत सरकार को स्वयं लेनी चाहिए । साथ ही उन्होंने सीनियर सिटीजंस के जनहितकारी अन्य मुद्दों पर भी तत्काल विचार करने का आग्रह किया।

           इस अवसर पर प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि हमारा देश अपने वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों के मार्गदर्शन में युवाओं की कड़ी मेहनत से जल्द विकसित राष्ट्र बन सकता है । उन्होंने कहा कि राष्ट्र, समाज एवं परिवारों की समग्र उन्नति के लिए वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों की देखरेख और समुचित सम्मान करना सभी नागरिकों और जन कल्याणकारी राज्यों की सरकारों का पहला कर्त्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में ‘सीनियर सिटीजन प्रोटोकॉल’ व्यवस्था प्रभावी ढंग से तुरंत लागू किए जाने की जरूरत है जिससे कार्यवश वहां आने वाले सीनियर सिटीजंस बुजुर्गों के न्यायसंगत कार्य सम्मानजनक ढंग से प्राथमिकतापूर्वक तुरंत किए जाने सुनिश्चित हो सकें । उन्होंने सरकार से जनहित में प्रदेशभर के वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों को इमरजेंसी में नि: शुल्क देखभाल व चिकित्सा सेवाओं के लिए सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन सेवा, सीनियर सिटीजन डेडीकेटिड रेजिडेंशियल सेक्टर्स एवं फ्री ओल्ड एज होम्स, ट्रेनों-बसों व हवाई यात्रा किरायों में 70 फ़ीसदी की रियायत , संपूर्ण फ्री मेडिकल सुरक्षा व्यवस्थाएं भी लागू करके तुरंत राहत पहुंचाने का पुरजोर अनुरोध किया ।

        उन्होंने वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों की सभी ज्वलंत मांगों के समर्थन में चलाए जा रहे जोरदार हस्ताक्षर अभियान के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी को ज्ञापन भिजवाने की बात कही । सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की ओर से जनहित में किये जा रहे ऐसे जनहितकारी प्रयासों का जोरदार समर्थन करते हुए उपस्थित वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गोंं ने मंच के जनसम्पर्क अभियान की शानदार सफलता का आशीर्वाद भी दिया और सरकार से अपनी सभी मांगों पर तत्काल विचार करने का आग्रह किया । बैठक में सीनियर सिटीजंस राधेश्याम , बाबू बिजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, ईश्वर सिंह , हरी राम,सुरेश कुमार , जसवंत सिंह यादव , कैलाश चंद , सुरेंद्र कुमार , पृथ्वी सिंह , रामनिवास यादव आदि ने भी खुलकर अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किये ।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button