उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
20 जनवरी को होगी जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु समिति की बैठक

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु समिति की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 20 जनवरी 2026 को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि बैठक में जनपद के उद्योग एवं व्यापार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में उद्योगों की समस्याओं, व्यापारियों की सुविधाओं, निवेश से जुड़े प्रस्तावों तथा शासन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्योग संगठन व व्यापार मंडल के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे, ताकि उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ठोस निर्णय लिए जा सकें।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि उद्योग एवं व्यापार से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान कर जनपद के आर्थिक विकास को गति दी जा सके।
Subscribe to my channel


