जम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पूंछ ने जिला पुलिस लाइन में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया लोहड़ी पर्व

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पूंछ, 13 जनवरी 2026:
जिला पुलिस पूंछ द्वारा आज जिला पुलिस लाइन (DPL) पूंछ में पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया। वहीं मेंढर और सुरनकोट पुलिस उपमंडलों में भी पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
जिला पुलिस लाइन पूंछ में आयोजित मुख्य समारोह में एसएसपी पूंछ श्री शफकत हुसैन (JKPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूंछ, डीएसपी मुख्यालय पूंछ, डीएसपी डीएआर सहित जिला पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बीच एकता, भाईचारे और सामूहिक भावना की झलक देखने को मिली।
समारोह की शुरुआत परंपरागत रूप से रेवड़ी, गजक और तिल-गुड़ बांटकर की गई, जो समृद्धि और आपसी सौहार्द का प्रतीक माने जाते हैं। इस अवसर पर एसएसपी पूंछ श्री शफकत हुसैन ने सभी अधिकारियों और जवानों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए जिले में शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनके समर्पण, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उस समय रहा जब एसएसपी पूंछ ने पारंपरिक लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की, जो बुराई पर अच्छाई की विजय, फसल के मौसम के उत्सव और नए वर्ष में आशा व सकारात्मकता का प्रतीक है।
अपने संबोधन में एसएसपी पूंछ ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक पर्व पुलिस बल के भीतर टीम भावना, मनोबल और मानसिक ऊर्जा को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस कर्मियों को अपने कठिन और चुनौतीपूर्ण कर्तव्यों के बीच आपसी जुड़ाव और उत्साह बनाए रखने में मदद करते हैं।
समारोह के अंत में जवानों के साथ बढ़ा-खाना (सामूहिक भोजन) का आयोजन किया गया, जिससे अधिकारियों और जवानों के बीच आपसी सौहार्द और मजबूत हुआ। एसएसपी पूंछ ने एक बार फिर सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।
यह आयोजन इस बात का प्रतीक रहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को भी पूरी निष्ठा से संजोए हुए है और जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

Subscribe to my channel


