बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल में वीर जवेरीलाल मेहता का गौरवपूर्ण मनोनयन, संस्थान में खुशी की लहर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि संस्थान के सक्रिय एवं समर्पित सदस्य वीर जवेरीलाल मेहता को गवर्निंग काउंसिल सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर सोहनलाल जी वैध द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्हें LEPEL PIN भी भेजी गई।
आज आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय पूर्व उपाध्यक्ष एवं संस्थान के संरक्षक वीर ओमप्रकाश जी बांठिया ने वीर जवेरीलाल मेहता को LEPEL PIN लगाकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शक पारसमल जी भंडारी, अध्यक्ष जवाहरलाल जी हुंडिया, पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जी चोपड़ा, गौतम जी चोपड़ा, हीरालाल प्रजापत सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने वीर जवेरीलाल मेहता के इस मनोनयन को संस्थान के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
संस्थान के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि वीर जवेरीलाल मेहता अपने अनुभव और सेवा भावना से महावीर इंटरनेशनल की गतिविधियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

Subscribe to my channel


