उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने बनकटी रैन बसेरा का किया निरीक्षण, ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 13 जनवरी 2026 (सू.वि.)।
जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने आदर्श नगर पंचायत बनकटी स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण कर वहां ठंड से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरा में सभी मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं और वहां ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने रैन बसेरा में नियमित रूप से साफ-सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए तथा मौके पर उपलब्ध रजिस्टरों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, अधिशासी अधिकारी रिचा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


