उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती में 16 जनवरी को होगी सिंचाई बंधु की बैठक, उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि करेंगे अध्यक्षता

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 13 जनवरी 2026 (सू.वि.)। जनपद बस्ती में किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर सिंचाई बंधु की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक आगामी 16 जनवरी 2026, दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 11:30 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित होगी।
बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि करेंगे। बैठक में जनपद की नहरों, रजबहों की सफाई, टेल तक पानी पहुंचाने, तथा किसानों से जुड़ी अन्य सिंचाई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिशासी अभियंता, सरयू नहर खंड-4 ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सिंचाई से जुड़े पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं।
Subscribe to my channel


