
राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
लूणकरणसर 12 जनवरी। राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल माध्यमिक विद्यालय फुलदेसर,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उड़ाना एवं तालुका विधिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल सदस्य श्रेयांश बैद द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस अवसर पर न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा सेवा समिति संजीव कुमार द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। भारत सरकार ने वर्ष 1984 में यह निर्णय लिया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाए। इसका उद्देश्य युवाओं को उनके विचारों से जोड़ना और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना था। हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है । वर्ष 2026 की थीम है ” स्वयं को जागृत करो एवं दुनिया पर प्रभाव डालो।” वर्ष 2026 में जब देश तेजी से भविष्य की ओर बढ़ रहा है तब युवा दिवस हमें ठहर कर यह सोचने को मजबूर करता है कि क्या आज का युवा चरित्रवान , साहसी और जिम्मेदार बन पा रहा है ।
स्वामी विवेकानंद का विश्वास था कि यदि युवाओं में आत्मबल और अनुशासन हो तो भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता इस अवसर पर उन्होंने कहा नशा मुक्त समाज की स्थापना में युवाओं का अहम योगदान है ।
इस अवसर पर पैनल सदस्य श्रेयांश बैद द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया तथा उन्हें कभी भी मादक पदार्थों के उपयोग न करने की शपथ दिलवाई गई तथा नालसा की नई योजना दी एवं विद्यार्थियों द्वारा जन चेतना रैली का आयोजन किया गया।
प्रिंसिपल मीनाक्षी सुदन ने विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय योजनाओं के संबंध में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं विद्यार्थियों से सदेव सजग रहने की बात कही इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार द्वारा विद्यालय की विविध प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य सरोज सहारण,उप प्रिंसिपल राज कुमार सिल्ला,तालुका विधिक सेवा समिति से पुष्पेंद्र चौधरी,सचिव राकेश जोशी ने भी विचार रखे ।

Subscribe to my channel


