उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

13 जनवरी क़ो सिटी क्लब मे आयोजित होगा भव्य लोहड़ी उत्सव,मुख्य अतिथि के रूप विधायक शिव अरोरा होंगे शामिल

A grand Lohri festival will be held at the City Club on January 13th, with MLA Shiv Arora as the chief guest.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रुद्रपुर। खुशियों और परम्परा के त्यौहार लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम जो 13 जनवरी क़ो रुद्रपुर सिटी क्लब मे आयोजित होगा। जिसको लोहड़ी उत्सव आयोजन समिति द्वारा क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा की प्रेरणा व मार्गदर्शन मे आयोजित किया जा रहा है जिसमे मुख्यअतिथि स्वयं विधायक शिव अरोरा होंगे।

कार्यक्रम की रुपरेखा क़ो लेकर आयोजन समिति ने सिटी क्लब मे पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

इस कार्यक्रम क़ो लेकर हरीश जल्होत्रा, राजकुमार फुटेला,पंकज बांगा, राजेश डाबर, सुखदेव भल्ला केवल बत्रा ने बताया पंजाबी समाज मे लोहड़ी पर्व का खासा महत्व रहता है तो वही कार्यक्रम मे मुख्यातिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा रहने वाले है तो वही कार्यक्रम 13 जनवरी क़ो दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा जिसमे मुख्य आकर्षक पंजाब का भंगड़ा टीम, पंजाबी गानों की प्रस्तुति पर कलाकार थिरकगे रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी, गिददा, रणजीत अखाडा का गतका आकर्षक का केंद्र रहेगा।

साथ ही अयोजको की ओर से मक्के की रोटी सरसो का साग , चटपटी चाट के साथ पंजाबी स्वादिष्ट व्यंजो की व्यवस्था रहेगी।

आयोजन समिति ने सभी लोगो से अपील की इस लोहड़ी उत्सव मे परिवार सहित आये ओर इस कार्यक्रम की भव्यता का आनंद ले। कार्यक्रम भव्य दिव्य होगा ओर

उन्होंने बताया लोहड़ी उत्सव मे क्षेत्र के सभी समाजिक धार्मिक, बुद्धिजीवी व सभी प्रकार के वर्ग कार्यक्रम मे शामिल होंगे।

लोहड़ी उत्सव 3 बजे से प्रारम्भ होगा ओर 5.30 बजे लोहड़ी प्रजलन पूर्ण विधि विधान के साथ किया जायेगा, जहाँ मुगफली, गजक की मिठास के साथ इस पर्व क़ो मनाया जायेगा।

इस दौरान आयोजन कमेटी के संजीव कुमार, उमेश पासरीचा, किरन विर्क, रोनिक नारंग, राजेश पप्पल, मोहित चड्डा, गौरव अरोरा पत्रकार वार्ता मे मौजूद रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button