धर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

बाबा मोहन राम की 134वीं परिक्रमा का भव्य आयोजन, जल संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता का दिया गया संदेश

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी | 04 जनवरी 2026 (रविवार)

आज बाबा मोहन राम की 134वीं परिक्रमा का मनमोहक एवं श्रद्धापूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन भारत विकास परिषद एवं बाबा मोहन राम जागृति मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

परिक्रमा के दौरान भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय पर्यावरण सदस्य श्री संजीव अग्रवाल ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि “जल ही जीवन है और इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। जल को व्यर्थ बहाना लक्ष्मी माता को नाराज करने के समान है। वर्षा जल संग्रहण के माध्यम से भूजल स्तर को बढ़ाया जा सकता है।”

इस अवसर पर विप्र सेना खैरथल-तिजारा से श्री अशोक कौशिक ने सभी नागरिकों से अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने तथा उनकी नियमित देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए।

कार्यक्रम के अंतर्गत संजीवनी वटवृक्ष के नीचे स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा विधिवत पूजा-अर्चना कर भिवाड़ी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री अमित नाहटा जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कपड़े के थैलों का वितरण भी किया गया।

परिक्रमा में सम्मिलित जिन श्रद्धालुओं का आज जन्मदिन था, उन्हें परिषद की ओर से शुभकामनाएं दी गईं। अर्जुन गुप्ता एवं अभय चौहान ने परिक्रमा में पधारे सभी भक्तगणों का आभार व्यक्त किया।

सेवा भावना के अंतर्गत प्रदीप भेड़ी एवं शिवकुमार अग्रवाल (अन्नपूर्णा भंडार) द्वारा चाय, पकोड़े एवं शिकंजी की सुंदर व्यवस्था की गई। परिक्रमा के उपरांत मोहन वाटिका में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में बाबा मोहन राम जागृति मंडल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बलराम अग्रवाल, आशुतोष त्यागी, अतुल किशन शर्मा, विकास खटाना, रंजीत रस्तोगी, अनिल यादव, अभय कसवा, अजय श्रीवास्तव, आर.के. भारद्वाज, रमेश सिंगला, अजय तौमर, भारत विकास परिषद के सह-प्रभारी सुनील गर्ग, अनूप श्रीवास्तव, रतन झा, कैलाश जोशी, मनीष राजपूत, कृष्णा, संतोष वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सौजन्य से — श्री नरेश रावत एवं श्रीमती आरती रावत

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button