देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
इनरव्हील क्लब बालोतरा की ओर से खत्री समाज भवन में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। कथा व्यास आचार्य आनंद भाई के सुमधुर और प्रेरणादायी कथा उपदेशों को श्रद्धालुओं ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। कथा स्थल पर भक्ति, श्रद्धा एवं शांति का वातावरण व्याप्त रहा।
कथा के दौरान आचार्य श्री आनंद भाई ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से मनुष्य की आध्यात्मिक उन्नति होती है तथा जीवन को सही दिशा मिलती है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं भागवत के गूढ़ रहस्यों को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कर्म, भक्ति और सदाचार के महत्व को रेखांकित किया।
क्लब अध्यक्षा पवित्रा डागा ने बताया कि कथा आयोजन के दौरान विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर चौहान, रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व सह प्रांतपाल ओम बांठिया, पूर्व सभापति रतन खत्री एवं खत्री समाज के अध्यक्ष सेवाराम खत्री का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर चौहान ने इनरव्हील क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नारी शक्ति के रूप में सेवा कार्यों के अंतर्गत भागवत कथा का यह भव्य आयोजन प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण द्वारा गीता में दिया गया कर्म का संदेश आज भी जीवन को सार्थक दिशा प्रदान करता है।
रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व सह प्रांतपाल ओम बांठिया ने इनरव्हील क्लब के सेवा भाव की सराहना करते हुए कथावाचक आचार्य आनंद जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आचार्य जी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को कृष्ण लीलाओं के माध्यम से अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे जन-जन लाभान्वित हो रहा है। साथ ही उन्होंने खत्री समाज के सहयोग की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन कपिल बोहरा ने किया, जिन्होंने इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित इस कथा के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में क्लब की पूर्व चेयरपर्सन रजनी शिवनानी, सुमित्रा खत्री, वीणा बोहरा, सीता गर्ग, चित्रा दवे, उमा मुंदड़ा, कविता बाफना, राजकुमारी खत्री, कल्पना माथुर, सचिव नैना सालेचा, राधा जी, सरिता जी, बबली जी सहित क्लब की समस्त सदस्याएं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


