देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बीकानेर में श्री श्याम कथा का दिव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया धर्म लाभ

बीकानेर में श्री श्याम कथा का दिव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया धर्म लाभ
बीकानेर, 01–02 जनवरी 2026।
छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर की पावन धरा पर बीकानेर–जयपुर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित हो रही श्री श्याम कथा भक्तिमय वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हो रही है। कथा के द्वितीय व तृतीय दिवस पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला।
द्वितीय दिवस: बर्बरीक जन्मोत्सव की दिव्य कथा
द्वितीय दिवस पर परम पूज्य दाताश्री जी महाराज के पावन सानिध्य में कथा वाचन करते हुए कथावाचक गौवत्स आशीष महाराज जी ने नववर्ष 2026 की सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
महाराज जी ने बर्बरीक जी के जन्मोत्सव की विस्तारपूर्वक कथा सुनाते हुए कहा कि मानव जीवन में धर्मानुसार आचरण आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से पाश्चात्य सभ्यता से दूर रहकर सनातन संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने का आह्वान किया।
कथा श्रवण के दौरान पूरा पांडाल श्याममय हो गया और श्रद्धालुओं ने भगवान श्री श्याम की कृपा प्राप्त की। कथा आरती के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
तृतीय दिवस: तीर्थराज महीसागर एवं तीन बाणों की कथा
शुक्रवार, 02 जनवरी 2026 को कथा का तृतीय दिवस उल्लास और भक्ति से परिपूर्ण रहा। कथावाचक गौवत्स आशीष महाराज जी ने श्री श्याम प्रभु द्वारा वर्णित तीर्थराज महीसागर कथा का भावपूर्ण वर्णन किया।
महाराज जी ने बताया कि साधना और तपस्या से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि श्री बर्बरीक जी की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर माँ पराम्बा एवं नौ देवियों ने उन्हें तेजोमयी तीन बाण प्रदान किए, जिनकी शक्ति और महिमा का विस्तृत वर्णन किया गया।
वीसी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का संबोधन
इस अवसर पर बीकानेर के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी, तमिलनाडु में आयोजित एक विशिष्ट बैठक के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कथा स्थल से जुड़े और श्रद्धालुओं को अपना प्रेरणादायी संबोधन प्रदान किया।
अनवरत भंडारा व विशाल जनसमूह
मीडिया प्रभारी बालमुकुंद जी ने बताया कि कथा श्रवण हेतु प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुंच रहे हैं। कथा आरती के पश्चात पांच दिन तक अनवरत भंडारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी श्रद्धालु श्री श्याम प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

Subscribe to my channel


