अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
भट्टे के पास जारी अवैध खनन पर ग्रामीणों में आक्रोश, रोक की मांग

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। नगर पंचायत गनेशपुर अंतर्गत मोती सिराघाट स्थित अर्श भट्टे के पास बीते कई दिनों से अवैध खनन खुलेआम जारी है, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन की सूचना मोबाइल के माध्यम से एसडीएम सदर, आरटीओ, 112 नंबर एवं वाल्टरगंज थाना को दी गई, बावजूद इसके अब तक मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा और खनन कार्य लगातार जारी है।
सभासद शिव नारायण चौधरी ने बताया कि सिराघाट अर्श भट्टे के पास हो रहा अवैध खनन भविष्य में गंभीर संकट का कारण बन सकता है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा भी खतरे में है।
भाजपा नेता अर्जुन चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो स्थानीय लोगों को एकजुट कर व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं क्षेत्रीय नागरिक रविन्द्र मिश्रा, गजेन्द्र चौधरी, जलंदर सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

Subscribe to my channel


