उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
रिक्शा चालक कवि रहमान अली रहमान को मिला सारस्वत सम्मान

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती।
रहीम–रसखान की गंगा-जमुनी परंपरा के संवाहक एवं चर्चित कवि रहमान अली रहमान को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मानस संगम, कानपुर के 57वें वार्षिक समारोह में सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले रिक्शा चालक रहमान अली रहमान ने अपनी साहित्य साधना से विशेष पहचान बनाई है। अब तक उनकी आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें ‘कुछ कवितायें’, ‘रहमान राम का प्यारा हूं’, ‘मत व्यर्थ करो अब पानी को’, ‘जिंदगी मौत के दरमियां’, ‘बिन कन्या जग सूना’ सहित अन्य रचनाएं शामिल हैं।
उनके सम्मानित होने पर साहित्य जगत में हर्ष की लहर है। डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, डा. वी.के. वर्मा, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, विनोद कुमार उपाध्याय, अफजल हुसैन ‘अफजल’, शाद अहमद शाद, सागर गोरखपुरी, जगदम्बा प्रसाद भावुक, अष्टभुजा शुक्ल, दुर्गेश नंदन माणिक, अजीत श्रीवास्तव ‘राज’, दीपक सिंह प्रेमी, हरीश दरवेश एवं कलीम वस्तवी सहित अनेक साहित्यकारों ने उन्हें बधाई देते हुए इसे साहित्य साधकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

Subscribe to my channel


