ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज ठेके के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर भिवाड़ी नगर परिषद गेट पर उग्र प्रदर्शन किया

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, ब्रेकिंग न्यूज।
तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज ठेके के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर भिवाड़ी नगर परिषद गेट पर उग्र प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने परिषद का मुख्य गेट बंद कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए कामकाज और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नगर परिषद प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सफाई कर्मियों का कहना है कि दो से तीन महीने से वेतन नहीं मिला है।
ठेकेदार बार-बार टालमटोल कर रहा है और नगर परिषद से भुगतान नहीं मिलने की बात कह रहा है।
पुराने ठेकेदार का अनुबंध समाप्त होने और नए ठेकेदार के आने के बावजूद करीब 170 कर्मचारी अब भी अपने बकाया वेतन के लिए परेशान हैं।
सूचना पर नगर परिषद आयुक्त मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से वार्ता की।
आयुक्त ने बताया कि प्रदर्शनकारी कर्मचारी पुरानी एजेंसी से जुड़े हैं और बिल व दस्तावेज मिलने के बाद ही भुगतान किया जा सकेगा।
आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ, लेकिन कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जल्द वेतन नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Subscribe to my channel


