बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षास्वास्थ्य
बालोतरा से चिकित्सा क्षेत्र में प्रथम DM बने डॉ. पुनीत शिवनानी

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा । बालोतरा नगर से चिकित्सा क्षेत्र में प्रथम DM की डिग्री प्राप्त कर डॉ पुनीत शिवनानी सुपुत्र डॉ संतोष शिवनानी ने बालोतरा का गौरव बढ़ाया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय खंडेलवाल ने बताया कि महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर से डॉ पुनीत शिवनानी ने DM Endocrinology की डिग्री प्राप्त कर बालोतरा का गौरव बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि बालोतरा मूल से पहले किसी चिकित्सक ने चिकित्सा में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।
स्मरण रहे बालोतरा चिकित्सा पटल पर शिवनानी परिवार की चतुर्थ पीढ़ी ने चिकित्सा सेवा में प्रवेश किया है 1948 में पुनीत के परदादा वैध निहालसिंह जी ने जुनाकोट में क्लीनिक प्रारम्भ किया, इसके पश्चात गौर का चौक में दादा डॉ घनश्याम सिंह जी शिवनानी, पिता डॉ संतोषसिंह जी शिवनानी व अब डॉ पुनीत ने मानव सेवा को जीवन लक्ष्य बनाया है।

Subscribe to my channel


