डा. चंदोला को भारत सरकार ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा, आयुष और मानव सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान,प्रतिष्ठित संस्था वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन की राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता भी मिली
Dr. Chandola was awarded a doctorate degree by the Government of India and received a national honor for his outstanding contributions to AYUSH (Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha and Homeopathy) and humanitarian service. He also received national-level membership in the prestigious World Human Rights Protection Commission.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनिता पाल
रूद्रपुर। भारत गौरव रत्नश्री सम्मान अवार्ड काउंसिल की ओर से नई दिल्ली में आयोजित भव्य सेमिनार एवं सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड आयुष परिषद के अध्यक्ष तथा चंदौला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. किशोर चंदौला को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए डॉक्टरेट इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड बिजनेस मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आयुष, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए गए निरंतर और प्रभावी योगदान के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान डॉ. किशोर चंदौला को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई, जब उनके उत्कृष्ट सामाजिक और व्यावसायिक कार्यों को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन की राष्ट्रीय स्तर की सदस्यता भी प्रदान की गई। इस सम्मान ने न केवल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे आयुष जगत में उनके कार्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली कई विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड आयुष परिषद के अध्यक्ष एवं चंदौला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ. के.सी. चंदौला को आयुष और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस भव्य आयोजन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिता नतेजा, भारतीय पहलवान नरसिंह पंचम यादव, तिमोर-लेस्ते लोकतांत्रिक गणराज्य के दूतावास के राजदूत कार्लिटो नून्स, तंजानिया उच्चायोग की उच्चायुक्त अनीसा कापुफी मबेगा, जिम्बाब्वे गणराज्य के दूतावास में मिशन के उप प्रमुख एवं चांसरी प्रमुख पीटर हॉबवानी, भारत में लिथुआनिया गणराज्य के दूतावास के उप प्रमुख लुकास किसिएलियस, वेनेजुएला के बोलिवेरियन गणराज्य के दूतावास की काउंसलर मारिया जोसे गोमेज़ अर्रियेटा, पापुआ न्यू गिनी उच्चायोग की द्वितीय सचिव मिशेल लाउ, ओडिशी नृत्य की प्रसिद्ध कलाकार, अभिनेत्री, कोरियोग्राफर एवं समाजसेवी डॉ. चंदना राउल, हैदराबाद स्थित निज़ाम फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब नजफ अली खान, महिला उद्यमी एवं समाजसेवी हंसिता अभिलिप्सा, बीजीआरएसएससी के अध्यक्ष डॉ. तपन कुमार राउतरी, प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील कुमार तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कविता बजाज सहित अनेक नामी-गिरामी हस्तियां मौजूद रहीं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. किशोर चंदौला ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि आयुष, चिकित्सा शिक्षा और मानव सेवा के क्षेत्र में वे भविष्य में भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे तथा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का उनका संकल्प निरंतर जारी रहेगा। दिल्ली में सम्मानित किये जाने पर डा. चंदोला को क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
Subscribe to my channel


