नैनीताल क्षेत्र में वाहन से दुर्घटना कारित कर 03 लोगों को टक्कर मारने के मामले में SSP नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने अपनाया कड़ा रुख,पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अभियोग हुआ दर्ज,कहा कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो
In a case where a vehicle accident in the Nainital area resulted in three people being hit, SSP Nainital Dr. Manjunath T.C. has taken a strict stance. The police officer involved has been suspended with immediate effect, and a case has been registered. He stated that the law is the same for everyone, regardless of whether they are law enforcement officers.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
नैनीताल…नैनीताल पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टी०सी० द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया है। कर्तव्य के प्रति लापरवाही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है।

रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में तैनात कांस्टेबल राकेश बोरा द्वारा कर्तव्यहीनता, नशे में वाहन चलाकर तल्लीताल क्षेत्र के फांसी गधेरा के पास 03 लोगों को टक्कर मारने की घटना कारित कर पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया गया।
मामले का एसएसपी नैनीताल द्वारा संज्ञान लेकर

आज दिनांक 26.12.2025 को उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उक्त के विरुद्ध थाना तल्लीताल में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाह की जा रही है
*SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश:*
पुलिस एक अनुशासित बल है। किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीन आचरण करने या कानून का उल्लंघन करने की कोई भी घटना सामने आती है, तो उसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दोषी पुलिसकर्मी चाहे किसी भी रैंक या पद पर क्यों न हो, उसके विरुद्ध तत्काल कठोर विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।
कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो
Subscribe to my channel


