देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी से श्याम मंदिर तावडू तक 28 को निकलेगी 3131 फुट निशान यात्रा

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी। समस्त श्याम परिवार भिवाड़ी व गुडफेथ प्रॉपर्टीज की ओर से रविवार को यूआईटी सेक्टर-5 भिवाड़ी से श्याम मंदिर तावडू तक 3131 फुट लंबी निशान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के आयोजक इंद्रजीत सिंह मोनू व जगपाल सिंह दायमा ने बताया कि यह यात्रा प्रातः सुबह 8 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ होगी। आचार्य नरेश शास्त्री विधिवत पूजा अर्चना कर यात्रा को रवाना करेंगे।
इस निशान यात्रा में भिवाड़ी के साथ-साथ धारूहेड़ा, टपूकड़ा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। सैकड़ों श्याम भक्त निशान (ध्वज) को अपने हाथों में लेकर भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों और “जय श्री श्याम” के जयकारों के साथ पैदल यात्रा करेंगे। यात्रा भिवाड़ी से खोरी कला, निजामपुर सहित विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए तावडू स्थित श्याम मंदिर पहुंचेगी, जहां
श्री श्याम सरकार मित्र मंडल, स्थानीय नागरिकों एवं श्याम प्रेमियों द्वारा निशान यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
निशान यात्रा के समापन के पश्चात दोपहर 2 बजे तावडू के स्प्रिंग डेजी स्कूल में भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। यहां बता दें कि गत अगस्त माह में भिवाड़ी से खाटू श्याम तक भी 2121 फुट की भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्य में श्रद्धालु शामिल हुए थे।

Subscribe to my channel


