बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

राजकीय नाहटा चिकित्सालय का अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

मरीजों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण में बेहतर उपचार उपलब्ध मिले- श्री चौहान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 22 दिसंबर। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय नाहटा चिकित्सालय का सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ओपीडी, एक्स-रे कक्ष, ईसीजी, लैब, मेडिकल वार्ड, आईसीयू एवं गायनिक वार्ड का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अंतर्गत रोगियों को दी जा रही निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता की स्थिति भी जानी। निरीक्षण के दौरान एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) कक्ष का अवलोकन करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी मरीजों की शुगर एवं रक्तचाप की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि समय पर रोगों की पहचान कर उपचार किया जा सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वार्डों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण में बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर सतर्क रहने के निर्देश दिए।

इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात साथ रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button