देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा ने दिव्यांग बच्चों को कराया निःशुल्क भोजन, दिया मानवता का संदेश

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान द्वारा संचालित विद्याश्रम पुनर्वास केंद्र, नयापुरा जसोल में महावीर इंटरनेशनल बालोतरा की ओर से दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क भोजन कराकर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर जवाहरलाल हुंडिया, संरक्षक वीर पारसमल जी भंडारी, वीर ओमप्रकाश जी बांठिया, वीर जवेरीलाल मेहता, सचिव वीर अशोक जी व्यास, संगठन मंत्री वीर हीरालाल प्रजापति, सह सचिव, कोषाध्यक्ष वीर महावीर बोकाडिया, भंवरलाल भंडारी, दौलतराज सिंघवी सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को भोजन, मिष्ठान एवं फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान वीर ओमप्रकाश जी बांठिया ने विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। वहीं संरक्षक पारसमल जी भंडारी ने जानकारी दी कि गुप्त दानदाता के सहयोग से यह निःशुल्क भोजन व्यवस्था संभव हो पाई है।
संस्थान के अध्यक्ष चौथा राम प्रजापत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही विद्याश्रम पुनर्वास केंद्र जसोल के संस्थापक गौतमचंद प्रजापत ने अतिथियों का बहुमान व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने बताया कि संस्थान विगत 10 वर्षों से दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, रोजगार प्रशिक्षण, आवास एवं भोजन की सुविधा जनसहयोग से उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि जसोल-बालोतरा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, ट्रस्टों एवं भामाशाहों के सहयोग से संस्थान निरंतर मानव सेवा के कार्य कर रहा है, जिससे कोई भी दिव्यांग, अनाथ या असहाय बच्चा उपेक्षित न रहे।
कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के भामाशाहों, संस्थान के पदाधिकारियों सहित महेंद्र सिंह बमरला, गोमा देवी, अशोक प्रजापत, संगीता कुमारी, मोमाताराम तथा विद्याश्रम के बच्चे उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


