देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

साइबर अपराध से बचाव को लेकर साइबर थाना बीकानेर का जनजागरूकता अभियान

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आयोजित हुई साइबर सुरक्षा कार्यशाला

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

बीकानेर | 22 दिसंबर 2025
देशभर में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए साइबर थाना, बीकानेर द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
यह अभियान जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेंद्र सिंह सागर (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़ (आरपीएस) के सुपरविजन तथा पुलिस निरीक्षक साइबर थाना बीकानेर श्री रमेश सर्वटा के नेतृत्व में लगातार चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक एनएसएस डॉ. घनश्याम बीटू, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविकांत व्यास सहित महाविद्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
साइबर थाना बीकानेर के प्रोग्रामर श्री शिवकुमार शर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों, उनसे बचाव के उपायों और साइबर अपराध होने की स्थिति में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल एवं संचार साथी पोर्टल की “चक्षु” सुविधा के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए।
वहीं कानि. श्री नथमल ने सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने में सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की फोटो या व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए तो उससे निपटने के लिए कौन-कौन से कानूनी और तकनीकी उपाय अपनाए जा सकते हैं। साथ ही साइबर अपराध होने की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदमों की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति बिना देरी किए नीचे दिए गए माध्यमों से संपर्क करें—
साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण संपर्क:
राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 1930
ऑनलाइन शिकायत पोर्टल: www.cybercrime.gov.in
साइबर थाना बीकानेर (अतिरिक्त संपर्क): 7877045498
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने और ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में शामिल पुलिस टीम:
1.श्री शिवकुमार शर्मा – प्रोग्रामर, साइबर पुलिस स्टेशन बीकानेर
2.कानी. श्री नथमल (1125)

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button