बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

ग्रामीण क्षेत्र कुसीप में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस कांस्टेबल चयनित नरपत कुमार का हुआ सम्मान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

कुसीप (बालोतरा/बाड़मेर)।

ग्रामीण क्षेत्र कुसीप में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रणजीत आश्रम बालोतरा के महामंडलेश्वर अमृत राम महाराज रहे। इस अवसर पर पुलिस कांस्टेबल पद पर अंतिम रूप से चयनित हुए नरपत कुमार परमार को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा-बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार एवं मार्केटिंग सोसायटी के संचालक बाबूलाल नामा द्वारा नरपत कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

महामंडलेश्वर अमृत राम महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को यदि उचित मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो वे भी बड़े लक्ष्य हासिल कर सकती हैं।

जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलती है। राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त कर नरपत कुमार परमार ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है।

सम्मानित प्रतिभा नरपत कुमार परमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि एकाग्रता, आत्मविश्वास और निरंतर अध्ययन ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मबल के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वगताराम परमार, जेठाराम परमार, रंगू देवी, चुन्नी देवी, आशा देवी, लता, अन्नपूर्णा एवं मीनाक्षी सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नारायण राम सोलंकी ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में वगताराम परमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button