ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानशिक्षा
ओरियंट सिंटेक्स के सहयोग से ओशी फाउंडेशन की ओपन एयर क्लास के 96 बच्चों को मिले नए कपड़े

भिवाड़ी। ओशी फाउंडेशन की ओपन एयर क्लास में पढ़ने वाले झुग्गी बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों के लिए आज एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। ओरियंट सिंटेक्स, भिवाड़ी के सहयोग से 96 बच्चों को नए कपड़े, स्वेटर, टोपी, जुराब एवं जूते वितरित किए गए।
यह सेवा कार्य श्री हरिराम शर्मा जी, प्रबंध निदेशक, ओरियंट सिंटेक्स के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिनका योगदान प्रतिवर्ष बच्चों के जीवन में गर्माहट और आत्मविश्वास भरने का कार्य करता है।
कार्यक्रम में ओशी फाउंडेशन की ओर से विवेक शर्मा, गिरिराज गुप्ता, शंकर सिंह, पंकज कौशिक एवं पूनम जायसवाल उपस्थित रहे। वहीं ओरियंट सिंटेक्स की ओर से राजेश जी सारस्वत एवं उनकी टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
ओशी फाउंडेशन ने ओरियंट सिंटेक्स परिवार का इस मानवीय सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

Subscribe to my channel


