उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
सरदार सेना के बृजेश पटेल का आरोप, दोहरा मापदंड अपना रही बस्ती पुलिस
लोकतंत्र के लिये घातक है दोहरा मापदंड- बृजेश पटेल

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 21 दिसम्बर। सरदार सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश पटेल ने खौरहवा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि कोतवाली पुलिस अनेक मामलों में भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है। यह लोकतंत्र के लिये अत्यन्त घातक है। पूर्व सांसद के खिलाफ सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले विशाल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर उन्होने सिर्फ इतना ही कहा था अगर विशाल चौधरी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर पुलिस बेवजह प्रताड़ित करेगी तो वे पीड़ित के साथ खड़े दिखाई देंगे। ऐसी टिप्पणियां राजनीतिक जीवन मे स्वाभाविक हैं।
बृजेश पटेल ने कहा हमने कुछ नाजायज नही किया। लेकिन पुलिस ने 19 दिसम्बर को उन्हे उठा लिया और कोतवाली ले गई। बार बार जानने का प्रयास किया गया कि उन्हे किस वजह से ले जाया जा रहा है। लेकिन किसी ने कुछ नही बताया। कोतवाली पहुचने पर पता चला कि उन्हे जेल भेजने की साजिश रची जा रही है। पटेल ने यह भी कहा कि सीओ सदर के निर्देश पर यह सब हो रहा है। बृजेश पटेल ने स्पष्ट आरोप लगाया कि कोतवाली मे हिरासत के दौरान बड़ी संख्या मे फोर्स बुलाई गयी।
ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ी कार्यवाही होने वाली हो या फिर शातिर अपराधी पकड़ लिया हो। हिरासत के दौरान बड़ी संख्या मे बृजेश पटेल के समर्थक बड़ी संख्या मे कोतवाली पहुंच गये। उन्होने सीओ सदर की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाया। फिलहाल रात 10 बजे उन्हे जिला पंचायत सदस्य की पैरवी और माफीनामे के बाद कोतवाली से रिहा किया गया जिसमे जिपंअ. स्वयं गारेन्टर हैं। इतना ही नही रात मे 11 बजे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस की दुर्भावना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।
बृजेश पटेल ने कहा कि इससे पहले मौजूदा सांसद, रूधौली विधायक के खिलाफ ओम सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई है, इनकी अनदेखी की जा रही है। सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने इस संदर्भ मे कई साक्ष्य भी प्रस्तुत किया। बात जब ओबीसी और किसी जमीनी संघर्षशील जनप्रतिनिधि की आती है तो पुलिस सत्ताधारी नेताओं को खुश करने के लिये तत्परता दिखाने लगती है। ये दोहरा मापदंड बेहद घातक है। उन्होने कहा हमारे हौसले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है फिर भी जरूरतमंदों की आवाज दबने नही पायेगी और वक्त आने पर अनेक बृजेश पटेल संघरर्ष को तैयार हो जायेंगे।

Subscribe to my channel


