जम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़

पुंछ में शिव खोडी बस्ती का हिन्दू सम्मेलन धूमधाम से आयोजित

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ

 

21 दिसंबर 2025, पुंछ न्यूज जेके

आज पुंछ शहर के साई मन्दिर पावर हाउस में शिव खोडी बस्ती का हिन्दू सम्मेलन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।

मुख्य कार्यक्रम और आकर्षण:

श्री कृष्णा नन्द जी महाराज, पूज्य सन्त और श्री गीता भवन मंदिर के प्रमुख, ने शाश्वत सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति पर अपने प्रवचन दिए। उनके आशीर्वाद से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

बहन अल्का ऋषि जी (अध्यापिका) ने पंच परिवर्तन के पांचों विषयों का विस्तार से वर्णन किया, जिससे उपस्थित लोगों को गहन जानकारी प्राप्त हुई।

श्री रोहित जी (मंत्री, श्री दशनामी अखाड़ा, पूंछ) ने श्री गुरु तेगबहादुर जी और श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन एवं त्याग-समर्पण पर प्रकाश डाला और वर्तमान समय में उन जैसा आदर्श अपनाने की प्रेरणा दी।

बहन सोनिया जी ने परिवार में मातृशक्ति की भूमिका, हिंदी भाषा के प्रयोग, तथा रामायण के पठन-पाठन पर चर्चा की।

डॉ. सुनीर जी (पूंछ जिला कार्यवाहक) ने संघ की 100 वर्ष की यात्रा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

विशेष बातें:

वर्षा के बावजूद कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हुआ।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी ने धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

यह सम्मेलन पुंछ में सांस्कृतिक चेतना और धार्मिक एकता को मजबूत करने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन रहा।

 

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button