बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य
बालोतरा में महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 21 दिसंबर 2025: महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बालोतरा में 21 दिसंबर से 21 जनवरी तक आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ आज विधायक अरुण चौधरी और दानदाता बाबूलाल सोनमल बालड द्वारा किया गया।
अस्पताल परिसर में फीता काटकर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि अरुण चौधरी ने खूबचंद महावीर चंद डागा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा लंबे समय से प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं की सराहना की और भामाशाह बाबूलाल सोनमल बालड परिवार द्वारा एक महीने तक निशुल्क चिकित्सा सेवाओं का योगदान देने के लिए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की भी जानकारी दी।
भामाशाह बाबूलाल सोनमल बालड ने कहा कि ट्रस्ट ने उनके परिवार को हॉस्पिटल में एक महीने के लिए निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कार्यक्रम संचालक और समाजसेवी ओम बांठिया ने बताया कि डागा परिवार ने वर्षों से ट्रस्ट के माध्यम से डागा गली चिकित्सालय संचालित किया है और औद्योगिक क्षेत्र में भव्य हॉस्पिटल बनाकर लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बालड परिवार की इस योगदान को अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक शांतिलाल डागा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विधायक अरुण चौधरी, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी और जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बालड परिवार की भावनाओं की सराहना की और कहा कि उनके हॉस्पिटल के डॉक्टर हमेशा सतत सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र राज जैन, फेंको सर्जन डॉ. चंद्रेश सुथार, जनरल फिजिशियन डॉ. यश संजय व्यास, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामा पटेल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हारून खान का सम्मान किया गया। हॉस्पिटल के निर्माण में तकनीकी सहयोग के लिए भारत आजाद को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति पारसमल भंडारी, बालोतरा सीईटीपी ट्रस्ट के अध्यक्ष रुपचंद सालेचा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल, हनुमान डागा, गौतम मेहता, विमल, जवेरीलाल मेहता, प्रकाश श्रीश्रीमाल, अशोक कुमार जीरावला, पवन नाहटा, दौलत राम सिंघवी, नरेश नाहटा, सेवाराम खत्री, अशोक चोपड़ा, कमलेश अन्याव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों ने भाग लिया।

Subscribe to my channel


