उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुरहरिद्वार

जिंदगी जिंदाबाद समिति द्वारा आयोजित पांचवे सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे 17 नवविवाहित जोड़ो क़ो विधायक शिव अरोरा ने दिया आशीर्वाद, सुखमय दाम्पत्य जीवन हेतु दी शुभकामनायें

In the fifth mass marriage ceremony organized by the Zindagi Zindabad Committee, MLA Shiv Arora blessed 17 newly married couples and extended his best wishes for a happy married life.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर । सामाजिक संस्था जिंदगी जिंदाबाद समिति द्वारा सिटी क्लब में पांचवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 17 वर वधूओं का विवाह करवाया गया। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने नव दंपत्ति को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।

वही विधायक शिव अरोरा भी हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे शामिल होकर नव विवाहिक जोड़ो क़ो आशीर्वाद दिया, उन्होंने कहा जिंदगी जिन्दावाद संस्था जो समाज हित मे सदैव आगे बढ़ चढ़ कर कार्य करती है वही उनके द्वारा हर वर्ष निर्धन वर्ग के नव जोड़ो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जाता है इस वर्ष भी बहुत भव्य रूप से सामूहिक विवाह किया जाता है निश्चित रूप से कर्मजीत चाना की पूरी टीम बधाई के पात्र है उन्होंने खुद कार्यक्रम मे शामिल होकर नव विवाहित 17 जोड़ो क़ो आशीर्वाद दिया उनके दाम्पत्य जीवन हेतु शुभकामनायें दी, उन्होंने कहा जिंदगी जिन्दावाद लगातार समाज हित मे कार्य करती रहती है वह बधाई की पात्र है इस आयोजन क़ो भी पूर्ण व्यवस्थित रूप से किया जो बताता है वह इस सामूहिक विवाह क़ो पूरी निष्ठां के साथ आयोजित करते है।

वही जिंदगी जिंदाबाद समिति के संस्थापक करमजीत सिंह चानना ने बताया कि इन 17 जोड़ों में 6 दंपत्तियों का पंडित बाबूराम शर्मा द्वारा हिंदू रीति रिवाज से और 11नव दंपत्तियों का दशमेश नगर आवास विकास गुरुद्वारे में आनंद कारज कराकर सभी के सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए अरदास की गई । उन्होंने बताया कि जिंदगी जिंदाबाद समिति की ओर से गत दिनों पूरे जनपद में भ्रमण कर ऐसी 17 कन्याओं का चयन किया जिनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। जिंदगी जिंदाबाद समिति की ओर से उनके विवाह कराने का निर्णय लिया गया। जिसके चलते आज सिटी क्लब में पांचवें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया और 17 नव दंपतियों ने अपने नए दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। इस सामूहिक विवाह में गुरु नानक नाम लेवा संगत और श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट ने भी अपना सहयोग दिया।

सामूहिक विवाह के आयोजन में भारत भूषण चुघ, प्रदीप बंसल, सुखबीर सिंह बेदी, सुखबीर सिंह भाटिया, जागीर सिंह, योगेन्द्र सिह, हरप्रीत सिंह, विकास शर्मा, विजय भूषण गर्ग, सुरेंद्र ग्रोवर ,अभिषेक अग्रवाल, सुखमीत सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर गौरव अग्रवाल, हरनाम चौधरी, प्रदीप बंसल, अशोक गांधी, अमित जिंदल , दीपक चराया, डा- केसी चन्दोला, चिराग माथुर, हरविन्दर सिंह ग्रोवर, दलजीत सिंह दासन, अजमेर सिंह बहल, गुरप्रीत ढिल्लन, मनिन्दर कौर, रविन्द्र सिंह, पुरूषोत्तम बंसल, पुनीत मि7ाल, बलराम अग्रवाल, विरेंन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह खालसा, शिवेन सेठी, दिनेश श्यामपुरिया, उमेश बिष्ट, रितेश मनोचा,टोनी दासन, शरनजीत सिंह, राजेन्दर सिंह, प्रमोद मित्तल, कंवल जीत सिंह, नरेन्द्र भंडारी, गुरवीर सिंह बराड़, दीपक पाण्डेय, आदि ने सभी नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया।

सामूहिक विवाह समारोह में आये अतिथियों ने कहा कि जिंदगी जिंदाबाद समिति का यह प्रयास बेहद सराहनीय हैं क्योंकि जिंदगी जिंदाबाद की टीम सदैव जनहित में कार्य करती है और पूर्व में भी सामूहिक विवाह का आयोजन करवा चुकी है ऐसे में समाज के सभी लोगों को बढ़-चढ़कर जिंदगी जिंदाबाद समिति का सहयोग करना चाहिए तथा उनके इस प्रयास की मुत्तफ़ कंठ से प्रशंसा करनी चाहिए। इस मौके पर आवास विकास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,गोल मार्केट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पांच मंदिर के भी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे । जिंदगी जिंदाबाद समिति के संस्थापक चानना ने बताया कि इससे पूर्व 88 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है और जिंदगी जिंदाबाद की टीम फूड बैंक भी चलाती है जहां प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को मात्र 5 रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है । उन्होंने कहा कि जिंदगी जिंदाबाद टीम निरंतर समाज के उत्थान व असहायों की मदद के लिए प्रयासरत रहेगी । इस दौरान जिंदगी जिंदाबाद टीम से लवली लांबा, हरजिंदर सिंह लाडी, हरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह बल्लू, इकबाल सिंह, गुरविंदर सिंह, बलजीत सिंह, गुरजंट सिंह, गुरविंदर सिंह सोनू, परविन्दर सिंह, गणेश जोशी, हरजीत सिंह, दलजीत सिंह खालसा, हिमांशु सुखीजा, बलजीत कौर, प्रियंका सचदेवा, परमजीत कौर, पूजा चंदेल, मानवी, शिल्पा, सलोनी, रजवंत कौर, जसविन्दर कौर, सरिता कौर, जानवी, मनीषा, पूजा आदि लोग मौजूद रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button