देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
रणजीत आश्रम बालोतरा में स्वामी 1008 राम प्रकाश आचार्य को श्रद्धांजलि, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। उत्तम आश्रम जोधपुर के संत शिरोमणि, महान विचारक एवं साहित्यकार परम पूज्य स्वामी 1008 राम प्रकाश आचार्य के ब्रह्मलीन होने पर रणजीत आश्रम बालोतरा परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंडलेश्वर अमृत राम के पावन सानिध्य में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी उपस्थितजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वामी जी को नमन किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियंका मेघवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष भरत मोदी, फोरम बालोतरा-बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार, मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान बालोतरा के अध्यक्ष आशु राम मेघवाल, उपाध्यक्ष बाबूलाल नामा, बगदाराम बॉस, विशनाराम बुनकर, भेरूलाल नामा, मोहनलाल बारूपाल, अचलाराम चौहान, मोहनलाल डांगी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
वक्ताओं ने स्वामी जी के योगदान को किया याद
पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल ने कहा कि “स्वामी राम प्रकाश आचार्य ने शिक्षा को प्रोत्साहित करने और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनका व्यक्तित्व समाज के लिए मार्गदर्शक रहा है।”
पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि “स्वामी जी ने साहित्य और आध्यात्मिकता के माध्यम से समाज को आगे बढ़ने का संदेश दिया। उनके विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेंगे।”
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व विधायक मदन प्रजापत, ओमप्रकाश तीरगर, ठेकेदार मांगीलाल, रामचंद्र नाहर, भाखर राम, सांवलाराम बारूपाल, नेमाराम डांगी, केहराराम, कोजाराम, मानक सरवड़ी, नारायण डांगी, रामचंद्र डांगी सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में रामधुन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सहभागिता निभाई।

Subscribe to my channel


