अपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

टेंडर प्रक्रिया में दबंगई पड़ी भारी — SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी ने लिया तत्काल संज्ञान, रामनगर पुलिस ने की कार्यवाही,PWD टेंडर में गुंडागर्दी का प्रयास—01 लाइसेंसी रिवॉल्वर ज़ब्त, 07 लोग हिरासत में

Intimidation tactics in the tender process backfire — SSP Nainital Manjunath TC takes immediate notice, Ramnagar police take action, attempt at hooliganism in PWD tender — 01 licensed revolver seized, 07 people taken into custody.

ब्यूरो रिपोर्ट … अनीता पाल

रामनगर…SSP का कड़ा संदेश: कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं… अपनी हरकतों से बाज़ न आने पर गुंडा अधिनियम व जिला बदर की कार्यवाही तय

रामनगर में PWD विभाग के टेंडर आवंटन प्रक्रिया के दौरान दयाल सिंह पन्नू निवासी बैलपाड़व तथा अन्य 06 लोगों को दबंगई दिखाकर टेंडर प्रक्रिया को बाधित करने, तथा डरा धमकाकर टेंडर अपने नाम करने का प्रयास करना भारी पड़ गया।

उक्त प्रकरण की सूचना का डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।

उपरोक्त मामले में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर हंगामा कर माहौल खराब करने वालों को तत्काल हिरासत में लिया गया।

*रामनगर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए—*

✔️ *सभी 07 आरोपियों को हिरासत में लिया*

✔️ *दबंगों के वाहन को सीज किया*

✔️ *दयाल सिंह पन्नू के कब्जे से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद*

✔️ *रिवॉल्वर के दुरुपयोग की आशंका पर पुलिस द्वारा तत्काल लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू*

*SSP NAINITAL का स्पष्ट निर्देश दिए—*

👉 सरकारी प्रक्रिया में हस्तक्षेप, दबंगई या दहशत फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को गुंडा अधिनियम व जिला बदर की कार्यवाही झेलनी पड़ेगी।

*हिरासत में लिए गए व्यक्ति*

1. सज्जन सिंह

2. दयाल सिंह पन्नू

3. नरेंद्र सिंह

4. सर्वजीत सिंह

5. विक्की सिंह

6. सुखराज सिंह

7. सरदूल सिंह

(सभी निवासी – बन्नाखेड़ा)

*पुलिस टीम*

1. उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह

2. उ0नि0 धर्मेंद्र सिंह

3. का0 संजय

4. का0 भूपेंद्र

5. का0 तालिब

Anita Pal

Related Articles

Back to top button