बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
युवा संस्कार हेतु युवा प्रखर प्रतियोगिता2025-26 का सफल आयोजन – मीरा शाखा

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर 4 दिसंबर 2025 युवा संस्कार हेतु युवा प्रखर प्रतियोगिता2025-26 का सफल आयोजन डूंगर महाविद्यालय में किया गया जिसमे 7 कॉलेजों की छात्र छात्राओं ने भाग लिया। भाषण का विषय-आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस युवाओं के लिए वरदान या अभिशाप शाखा स्तरीय अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगितावाद-विवाद प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन शशि चुघ डॉ दीप्ती वाहल ऋतु मित्तल डॉ राकेश पुरोहित रतन गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।वंदे मातरम् गीत का गायन छवि गुप्ता एवं हेमा ने किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी शर्मा जी ने किया ।प्रतियोगिता के लिए तीन माननीय निर्णायकों ने अपना योगदान दिया व पक्ष और विपक्ष में अपने अपने विचार रखे
प्रथम एम.एस. कॉलेज की ऐश्वर्या अरोड़ा द्वितीय संजू कंवर तृतीय UCETकी प्रियांशी
विपक्ष में प्रथम जागृति गहलोत
द्वितीय मिताली सोनी तृतीय वंशिका मेघवाल
आशु भाषण प्रतियोगिता में
प्रथम गवर्नमेंट कॉलेज गंगा शहर की चंचल भाटी
द्वितीय संजू कंवर और
तृतीय UCET के नमन शांडिल्य
तीनों प्रतियोगिताओं में कुल अंक मिलाकर प्रथम स्थान
एम.एस. कॉलेज और
द्वितीय स्थान डूंगर कॉलेज ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियो का शॉल एवं ओपेरना पहना कर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में सभी विद्याल्यो के छात्र छात्रायो के साथ उनके शिक्षक व शाखा की सदस्याएँ सुसन भाटिया डॉ कल्पना खंडेलवाल मंजू मित्तल रेणु माथुर हेम नौलखा शिशिर शर्मा राकेश माथुर आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का समापन जन मन गण से किया गया ।
Subscribe to my channel


