उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बुनियादी सुबिधाओं ने बंचित है सिसई पंडित

संवाददाता रोहित चौहान
बस्ती जनपद के विकास खण्ड कुदरहा स्थित ग्राम पंचायत सिसई पंडित में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गांव में सड़कें नालियां, इंण्डिया मार्का हैण्ड पम्प और आंगनबाडी केन्द्र का भवन जर्जर स्थिति में है। जिसके कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार गांव में राधेश्याम के घर से राम बहादुर के घर तक बनी सड़क में जगह-जगह गढ्डा बन गया है।इसके अलावा विद्युत पोल पर लगी स्टीट लाईटें भी खराब पडी है। मनोज के घर के सामने लगा हैण्डपम्प भी खराब है, जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। गांव की नालियां भी बदहाल है। जो शहीद विजय प्रताप यादव स्मारक से बलराम गौड के घर तक सड़क किनारे बनी नाली टूट कर धंस गई है। जिससे आवागमन में बाधा आ रही है। गांव में बना आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन भी खंडहर की तरह दिख रहा है। गांव के नीलेश चौधरी ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को अभी तक प्रधान मंत्री आवास योजना से बंचित रखा गया है, वहीं राजबीर गौड ने जानकारी दी कि जो इंण्डिया मार्का हैंण्डपम्प सही स्थिति में उन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। प्रेमचन्द, संजीत, कमलेश, रामजीत, घनश्याम और अनिल सहित कई ग्रामीणों ने इस समस्याओं को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है।

Subscribe to my channel


