उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

बस्ती: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती, 04 दिसम्बर 2025।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अवशेष गणना प्रपत्रों के संग्रहण, डिजिटाइजेशन, नो मैपिंग तथा ASD Electors से जुड़े कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।

अगले दो दिनों में डिजिटाइजेशन पूरा करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवशेष गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन आगामी दो दिनों के भीतर हर हाल में पूरा हो जाए।
उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ द्वारा वर्ष 2003 की मतदाता सूची वाले मतदाताओं को गलती से थर्ड कैटेगरी (नो मैपिंग) में डाल दिया गया है, उन्हें बीएलओ ऐप पर रिवेरिफाई कर प्रथम या द्वितीय कैटेगरी में सही किया जाए।

ASD Electors की पुनः जांच के निर्देश

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

ASD Electors की सूची की दोबारा जांच की जाए।

यदि कोई मतदाता वर्तमान सूची में उपलब्ध है, तो उसे ईसीआई नेट पर रोल बैक कर BELO ऐप से सही प्रविष्ट करें।

जिन बूथों पर 100% कार्य पूरा है, वहां बीएलओ अपने बीएलए के साथ बैठक कर उन्हें ASD Electors की सूची उपलब्ध कराएं।

ASD Electors की death category की भी गहन जांच की जाए।

दो दिवस में 100% फॉर्म संग्रहण का लक्ष्य

विधानसभा क्षेत्रों 310-बस्ती सदर और 311-महादेवा (अजा) के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि—

दो दिनों के भीतर 100% गणना प्रपत्रों का संग्रहण कार्य पूरा कर लिया जाए।

ECI-Net पर प्रदर्शित नो मैपिंग और ASD Electors की सूची को दैनिक रूप से घटते क्रम में रिवेरिफाई किया जाए।

महिला एवं दिव्यांग बीएलओ को आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सहायक उपलब्ध कराए जाएं।

“लापरवाही बर्दाश्त नहीं” — जिलाधिकारी

बैठक के अंत में डीएम ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव निगम, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button