उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

विधायक बेहड़ ने उचित व्यवस्थाओं के साथ दरऊ कट खोले जाने की मांग की,जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों को लिखे पत्र

MLA Behad demanded the opening of Daru Cut with proper arrangements, wrote letters to several officials including the District Magistrate.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

किच्छा… विधायक तिलक राज बेहड़ ने किच्छा बरेली रोड पर दरऊ चौराहे पर कट को खोले जाने की मांग रखी तथा इस सम्बन्ध में उन्होंहे जिलाधिकारी उधमसिंह नगर को प्रेषित करते हुए, परियोजना निदेशक, एन०एच०आई०, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधम सिंह नगर तथा उपजिलाधिकारी, किच्छा को पत्र द्वारा अवगत कराया कि कुछ दिन पूर्व किच्छा व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला था तथा स्वंय वह भी प्रतिनिधि मंडल की बात से पूर्णतया सहमत है कि किच्छा के दरऊ चौक पर बैरिकेड लगाकर उक्त चौराहे को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। चौराहे के दोनों और लगभग 200-300 मीटर दूरी पर दो कट बना दिए गए हैं, जिस कारण, सभी वाहनों को चौराहे के दोनों तरफ बने हुए कट से मुड़ना पड़ रहा है, जिससे दिन-प्रतिदिन दुर्घटनाये घटनाए घटित हो रही है और कट पर एक्सीडेंट होने के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

विधायक बेहड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा की उनके द्वारा पूर्व में दिनांक 21-04-2025 को उपजिलाधिकारी किच्छा तथा दिनांक-05-05-2025 को परियोजना निदेशक एन०एच०आई० को इस सम्बन्ध में पर्चा के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया था तथा कट खोलने की मांग की गयी थी प्रसाशन ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी और लोगों की एक्सीडेंट में जाने जा रही है।

बेहड़ ने कहा कि इस प्रकार शहर के मुख्य चौराहे को बंद किया जाना यातायात नियमो भी विपरीत है तथा यह स्थायी विकल्प नहीं है, हर शहर में इस प्रकार के चौराहे होते है किन्तु उनको कभी बंद नहीं किया जाता अपितु स्थायी विकल्प ढूँढा जाता है।

बेहड़ ने उक्त समस्या के स्थायी समाधान हेतु विभिन्न सुझाव प्रेषित किये जिसके तहत चौक पर गोलचक्कर बनाया जाना चाहिए, चौक से पहले चारो तरफ सभी सड़कों पर स्पीड ब्रेकरो को दुरुस्त किया जाना चाहिए, रेड लाईट लगाई जानी चाहिए, चौराहे आने से पहले चारो तरफ यातायात सम्बन्धित बोर्ड भी लगाये जाने चाहिए और यातायात कर्मचारी की इस चौराहे पर स्थायी नियुक्ति भी की जानी चाहिए ।

विधायक बेहड़ ने कहा की वे पूरे आश्वत है कि अधिकारी उपरोक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए जनहित की जान-माल की, सुरक्षा हेतु उनके द्वारा सुझाए गए उक्त समाधानों को दृष्टिगत्त रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button