बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बालोतरा CPE चैप्टर द्वारा ज्ञानवर्धक सेमिनार का सफल आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 01 दिसम्बर 2025 (सोमवार):

बालोतरा सीपीई चैप्टर ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई द्वारा “चार्टर्ड अकाउंटेंट के आयाम : अवसर और कानूनी प्रावधान” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन महेश टॉवर, खेड़ रोड, बालोतरा में किया गया।

कार्यक्रम में दो विशेषज्ञ वक्ताओं ने समसामयिक विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

पहला सत्र सीए अभिषेक जिंदल द्वारा लिया गया, जिसमें उन्होंने हाल ही में लागू डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन अधिनियम की विस्तारपूर्वक व्याख्या की। उन्होंने रोचक उदाहरणों और वास्तविक जीवन स्थितियों के माध्यम से बताया कि यह कानून आमजन, व्यवसायों तथा पेशेवरों को किस प्रकार प्रभावित करेगा।

दूसरा सत्र सीए अशोक बंसल ने संबोधित किया, जिसमें उन्होंने वर्तमान समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों, उभरते क्षेत्रों और कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सीए उमेश बज़ारी, सीए रमेश तिवारी, सीए पवन कुमार गर्ग, जवेद मोहम्मद, रामकुमार सिंघल, जितेंद्र, हसमुख गोगर, पियूष जैन तथा संजय सिंघल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

सेमिनार का स्वागत एवं परिचय सीए अभिषेक गुप्ता ने किया तथा अंत में सीए नीरज गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

बालोतरा सीपीई चैप्टर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पेशेवर ज्ञान-विस्तार और सामूहिक सीख की अपनी परंपरा को और सुदृढ़ किया।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button