देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बालोतरा में पूज्य रतनमाला श्री जी म.सा. की प्रथम पुण्यतिथि पर जीव दया व सेवा कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 02 दिसंबर 2025।
खरतरगच्छ युवा परिषद तथा खरतरगच्छ महिला परिषद, शाखा बालोतरा द्वारा आज पूज्य माताजी रतनमाला श्री जी म.सा. की प्रथम पुण्यतिथि (मिगसर सुदी 12) पर विविध सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय सदस्यों ने भाग लेकर जीव दया और मानव सेवा का संदेश दिया।
आईनाथ गौशाला में जीव दया कार्यक्रम
सुबह 10:45 बजे, परिषद के सभी सदस्य बालोतरा स्थित आईनाथ गौशाला पहुंचे, जहां गौवंश को हरा चारा और गुड़ खिलाकर जीव दया कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान सदस्यों ने गौ-सेवा को जीवन की सर्वोच्च पुण्य परंपरा बताया।
स्नेह मनोविकास स्कूल में भोजन वितरण
इसके बाद दोपहर 12 बजे, बालोतरा के स्नेह मनोविकास स्कूल, रेगरपुरा में बच्चों के बीच प्रसादी एवं भोजन वितरण किया गया।
बच्चों ने भोजन वितरण और स्नेहिल वातावरण का आनंद लिया।
सेवा कार्यक्रम के लाभार्थी
इस सेवा आयोजन का लाभ निम्न परिवारों ने लिया—
शाह बंशीधर जी
विनोद कुमार जी
दीपक कुमार जी सेठिया परिवार, बालोतरा
इन परिवारों ने माताजी की पुण्यतिथि पर सेवा के माध्यम से पुण्य अर्जित करने की प्रेरणा दी।
परिषद का आभार संदेश
खरतरगच्छ युवा परिषद और महिला परिषद, शाखा बालोतरा ने सभी सदस्यों व उपस्थितजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पूज्य रतनमाला श्री जी म.सा. के मार्गदर्शन और प्रेरणा से हर वर्ष सेवा कार्यों को और अधिक व्यापक रूप से संपन्न किया जाएगा।”

Subscribe to my channel


