उत्तर प्रदेशदेशधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़
माघ मेला 2026: तैयारियों की CM योगी ने की उच्च स्तरीय समीक्षा, 15 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश

रिपोर्ट डॉक्टर संजय कुमार पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 7376 32 6175
प्रयागराज, 22 नवम्बर 2025।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला आयोजन से जुड़े सभी निर्माण और व्यवस्थाओं को 15 दिसम्बर 2025 तक हर हालत में पूर्ण कर लिया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
—
मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश
🔹 गंगा व यमुना में बिना शोधन के एक बूंद भी पानी नहीं जाना चाहिए
🔹 मेले में स्वच्छ पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
🔹 सड़कों, फुटपाथों की मरम्मत, गड्ढों की भराई और चौराहों की साफ-सफाई तत्काल कराई जाए
🔹 भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक प्लान अंतरजिला व अंतरराज्यीय समन्वय से तैयार किया जाए
🔹 मुख्य स्नान पर्वों पर रेलवे पर्याप्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन और होल्डिंग एरिया तैयार करे
🔹 ठंड को देखते हुए अलाव की पूरी व्यवस्था की जाए
🔹 बसों और शटल बसों का बड़ा बेड़ा स्नानार्थियों के लिए उपलब्ध रहे
🔹 लेटे हनुमान जी कॉरिडोर (फेज–2) के शेष कार्य अतिशीघ्र पूरे किए जाएं
—
सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंधन
• मेला क्षेत्र और जिला में सीसीटीवी कैमरों से 100% मॉनिटरिंग, 400 AI कैमरों द्वारा क्राउड कंट्रोल
• ड्रोन से निगरानी, NDRF व SDRF की टीमों की तैनाती
• तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओं के प्रति सौम्य व्यवहार रखने के निर्देश
—
स्वास्थ्य, सफाई और अन्य व्यवस्थाएं
▪ 20–20 बेड के दो अस्पताल, 5–5 आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक अस्पताल,
▪ 50 एम्बुलेंस की व्यवस्था
▪ नगर विकास विभाग द्वारा —
✔ 25,000 शौचालय
✔ 8,000 डस्टबिन
✔ 10 लाख लाइनर बैग
✔ 3,000 सफाई कर्मी
✔ स्ट्रीट लाइटों की विस्तृत व्यवस्था
—
बस व पार्किंग व्यवस्था
• मेले में लगभग 3,800 बसें संचालित होंगी
– परिवहन निगम की 3,000 बसें
– 75 शटल बसें मेला क्षेत्र में
– 200 रिजर्व बसें
• 42 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था, क्षमता एवं क्षेत्रफल बढ़ाया गया
—
मेला क्षेत्र का विस्तार और अवधि
इस वर्ष मेले का दायरा और बड़ा किया गया है।
माघ मेला 2026 की अवधि —
📌 03 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 15 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक – कुल 44 दिन
पूरी अवधि में 12–15 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है।
—
पूजा-अर्चना एवं धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता
समीक्षा बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री जी ने —
• संगम नोज पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की पूजा-अर्चना एवं आरती की
• लेटे हनुमान जी मंदिर में दर्शन किए
• हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
• बाद में एक वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे
—
बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी
विभिन्न मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त सहित
नमामि गंगे, सिंचाई, नगर विकास, PWD, रेलवे व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
—
जनसमुदाय के लिए बड़ा संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा —
“माघ मेला–2026 को भव्यता, दिव्यता और पूरी सुरक्षा–व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। यहां आने वाले हर श्रद्धालु की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”


Subscribe to my channel


