जम्मू कश्मीरदेशपुंछब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
आईडीपीएस मेंढर में मनाया गया ऐतिहासिक ‘पुंछ लिंक-अप डे’ – वीरता और एकता की गूंज से गूंजा परिसर

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
मेंढर। इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल (IDPS) मेंढर ने रामकुंड गनर बटालियन के सहयोग से ऐतिहासिक 78वां पुंछ लिंक-अप डे अत्यंत गौरव और उत्साह के साथ मनाया। यह आयोजन उन जांबाज भारतीय सैनिकों और पुंछ के साहसी नागरिकों को समर्पित रहा जिन्होंने 1947-48 के भारत–पाक युद्ध के दौरान 15 महीनों तक दुश्मनों की घेराबंदी के बीच अपना अदम्य साहस बनाए रखा।
इस वर्ष समारोह का थीम रहा — “Echoes of Valor: United in Legacy” (वीरता की गूंज: विरासत में एकजुट) जिसके माध्यम से छात्रों में देशभक्ति, ऐतिहासिक जागरूकता और सामुदायिक एकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, विद्यालय स्टाफ और भारतीय सेना के जवानों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मेजर डी.एस. पाटिल, जबकि सब. मेजर गजराज सिंह राठौर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और स्वागत गीत से हुई जिसके बाद एमडी IDPS मेंढर ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का स्वागत किया। सुश्री भावना शर्मा ने पुंछ लिंक-अप दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य आकर्षण
सांस्कृतिक प्रस्तुति: पूंछ की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते पहाड़ी, गोजरी और पंजाबी लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए, जो 1947-48 की घेराबंदी से जुड़े दर्द और वीरता को दर्शाते थे।
कविता पाठ एवं देशभक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को भावनात्मक और प्रेरणादायी बना दिया।
केजी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास को कला के माध्यम से जीवंत कर दिया।
पैट्रन इन चीफ श्री सिकंदर हयात खान और चेयरपर्सन श्रीमती आबिदा कौसर ने कहा,
“पुंछ लिंक-अप डे सिर्फ एक ऐतिहासिक तिथि नहीं बल्कि मेंढर के लोगों और हमारी सेना के अटूट संबंधों का प्रतीक है। IDPS मेंढर में हम ऐसे विद्यार्थियों को तैयार कर रहे हैं जो शिक्षा के साथ-साथ वीरता और सद्भाव की परंपरा को भी आगे बढ़ाएं।”
कार्यक्रम के अंत में दोनों विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने छात्रों, विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया।
इसके उपरांत पुरस्कार वितरित किए गए, और भारतीय सेना द्वारा विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों के लिए जलपान का प्रबंध किया गया।
आईडीपीएस मेंढर ने इस गरिमामयी आयोजन के लिए भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Subscribe to my channel


