खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
गणतंत्र दिवस का 77वां समारोह जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया
*गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में आयोजित* *मुख्य अतिथि ने प्रातः 9ः00 बजे किया ध्वजारोहण*

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) का मुख्य समारोह सोमवार सुबह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल खेल प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला द्वारा प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस पुरूष, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर छात्र-छात्रा, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, भारत स्काउट गाइड की टुकडियों ने भाग लिया।
*राज्यपाल के संदेश का पठन*
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने माननीय राज्यपाल महोदय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया एवं सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाए देते हुए लोकतंत्र की महत्ता बताई व विकास कार्यों की जानकारी दी।
*वीरांगनाओ और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान*
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, विधायक दीपचंद खैरिया, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सहित उपस्थित अन्य अतिथि गणों ने शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 24 खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
*गणतंत्र दिवस पर डीएम डॉ. आर्तिका शुक्ला का संदेश: संविधान, विकास और सुशासन के प्रति संकल्प*
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना और यह दिन संविधान निर्माताओं के त्याग, तपस्या और दूरदृष्टि को नमन करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि देश आज विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और अंतरिक्ष, विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
जिला कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने बताया कि खैरथल-तिजारा जिला सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है तथा जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और किसान कल्याण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन, अमृत 2.0, सोलर संयंत्र, नवीन कन्या महाविद्यालय, सड़क निर्माण, पशु चिकित्सालय उन्नयन सहित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी और युवाओं से शिक्षा, कौशल विकास व नवाचार के माध्यम से जिले के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव ही सच्चा राष्ट्रप्रेम है। अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से जिले को विकास, सुशासन और सामाजिक सौहार्द का आदर्श जिला बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
*देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां*
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश की एकता में अखण्डता प्रदर्शित करने वाले देशभक्ति के गीतों एवं वंदे मातरम @150 पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
*विभिन्न राजकीय भवनों पर किया गया ध्वजारोहण*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी राजकीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार जिला स्तरीय कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया। जिले के विभिन्न उपखण्ड व तहसील कार्यालयों, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किये गये।
कार्यक्रम में विधायक किशनगढ़ बास दीपचंद खैरिया, पूर्व विधायक किशनगढ़ बस रामहेत सिंह यादव, जिला अध्यक्ष मानसिंह चौधरी पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जया सिहं, वरुण डाटा, मनीष शर्मा, राजेश बटवाड़ा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


