अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कोलायत पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 23 लाख का डोडा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर। पुलिस थाना कोलायत, जिला बीकानेर की टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 1 क्विंटल 56 किलो 960 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई श्री हेमन्त शर्मा, महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज एवं श्री कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में, श्री बनवारीलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर तथा श्री संग्राम सिंह, वृताधिकारी कोलायत के सुपरविजन में की गई।
दिनांक 25 जनवरी 2026 को थानाधिकारी श्री जसवीर कुमार मय पुलिस टीम एवं डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रावनेरी गांव में दबिश दी। इस दौरान आरोपी के घर के कमरे से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया।
👤 गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
मोतीलाल पुत्र श्री देबूराम, जाति ब्राह्मण, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 04, रावनेरी, थाना कोलायत, जिला बीकानेर।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके।
इस प्रकरण का अनुसंधान श्री राकेश स्वामी, पु.नि., थानाधिकारी पुलिस थाना गजनेर द्वारा किया जा रहा है।
👮♂️ कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
श्री जसवीर कुमार, पु.नि., थानाधिकारी कोलायत
श्री चम्पालाल, हेड कांस्टेबल (3119)
श्री अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल (276)
श्री कैलाश, कांस्टेबल (592)
श्री अनिल कुमार, कांस्टेबल (1209)
श्री रोहिताश, कांस्टेबल (757)
श्री सुरजाराम, कांस्टेबल ड्राइवर (687)
Subscribe to my channel


