देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
हिन्दू जीवन पद्धति से प्रकृति का संवर्धन और संरक्षण संभव, हिन्दू समाज को अपने पूर्वजों के मार्ग पर लौटने की आवश्यकता : मुख्य वक्ता

संवाददाता दीपक शर्मा
*हिन्दू जीवन पद्धति से प्रकृति का संवर्धन और संरक्षण संभव, हिन्दू समाज को अपने पूर्वजों के मार्ग पर लौटने की आवश्यकता : मुख्य वक्ता*
आज भिवाड़ी नगर की वीर सावरकर बस्ती का विराट हिन्दू सम्मेलन UIT सेक्टर 4 में आयोजित हुआ ,सम्मेलन में भारी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने और गणमान्य नागरिकों एवं मातृशक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण रहा। विशाल कलश यात्रा में मातृ शक्ति की उपस्थिति एवं भगवा रैली में जन समुदाय की उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनती थी। सैक्टर -4 स्थित अहिल्या बाई होल्कर पार्क में कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सामने मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि पूज्य संत स्वामी शुद्धात्मानन्द जी सरस्वती महाराज ने सनातन धर्म की विशेषता ,हिंदुत्व की विशेषताओं और हिंदू समाज को एकजुट करने का संदेश दिया। मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह श्री मुकेश जी ने कहा कि हमें अपने हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए। उनके वक्तव्य का मुख्य आकर्षण यह पंक्तियां रही की जिसमें तमाम नदियां मिले वह सिंधु हैं हमें खुद पर गर्व है कि हम हिंदू है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्ष की यात्रा व हिंदू की परिभाषा का वर्णन कर सभी श्रोतागणों को मुग्ध कर दिया। वान्प्रस्थी कार्यकर्ता बलबीर जी द्वारा कुटुंब प्रबोधन पर सुंदर प्रस्तुतिकरण दिय गया। प्रेरणादायक वक्तव्य को श्रोताओं ने अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई ।

Subscribe to my channel


