उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर आयुक्त सभागार में दिलाई गई मतदाता जागरूकता शपथ

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती, 25 जनवरी 2026।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस वर्ष 2011 से प्रारम्भ हुआ, जिसका उद्देश्य सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें अपने मताधिकार का निर्भीक, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को जाति, धर्म, सम्प्रदाय, वर्ग, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर योग्य उम्मीदवार का चयन करना चाहिए और लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना चाहिए।

इस कार्यक्रम में अपर आयुक्त (न्यायिक) सुरेन्द्र प्रसाद यादव, अपर आयुक्त (प्रशासन) मनोज कुमार तिवारी, संयुक्त विकास आयुक्त निर्मल कुमार द्विवेदी, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, मण्डलीय सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण चौधरी, निरीक्षक राजकीय कार्यालय अश्वनी कन्नौजिया, व्यक्तिगत सहायक बजरंग बली पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, न्याय सहायक रमेश चन्द्र कन्नौजिया, वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शमीम अहमद, अमित उपाध्याय, शैलेश श्रीवास्तव, राजेश रसाल, अनुपम चौधरी, महेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ ली।

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button