देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बीकानेर में 26 जनवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन, तैयारियों को लेकर हुई अंतिम बैठक

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 24 जनवरी।

लक्ष्मीनाथ नगर स्थित केशव बस्ती में सकल हिन्दू समाज द्वारा हिन्दू समाज को संगठित करने एवं सामाजिक समरसता के उद्देश्य से विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन आगामी 26 जनवरी 2026 को सायं 5:00 बजे सूर्य भवन, नाथ सागर बेनीसर बारी के बाहर किया जाएगा।

इस सम्मेलन को भव्य एवं सफल बनाने हेतु बस्ती में आयोजित समिति की अंतिम बैठक सूर्य भवन नाथ सागर बेनीसर बारी के बाहर सम्पन्न हुई। बैठक में बीकानेर महानगर संघचालक दुर्गाशंकर जी हर्ष एवं सम्मेलन प्रभारी एडवोकेट राधेश्याम जी सेवग विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान संयोजक अमित जी व्यास, सहसंयोजक भंवर जी पुरोहित एवं आशा जी आचार्य के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

सहसंयोजक आशा आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बस्ती के गली-मोहल्लों में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों को पीले चावल एवं पत्रक देकर सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर नरेंद्र जी अग्रवाल, राधेश्याम जी सेवग, अमित जी व्यास, भंवर जी पुरोहित, श्रीमती आशा आचार्य, श्रीमती चंद्रकला आचार्य, श्रीमती अनिता मारू, राजा जी सेवग, अविरल जी, राजेश जी, अनिरुद्ध जी, निखिल, कृष्णा, किरण मारू, ज्योति सांखी, राजश्री मारू, निर्मला मारू सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button