बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बाल विवाह रोकथाम व विधिक जागरूकता को लेकर मोबाईल वैन रवाना

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 23 जनवरी।

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिले में बाल विवाह रोकथाम तथा नालसा व रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार को मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता अभियान 23 जनवरी 2026 से 12 फरवरी 2026 तक बालोतरा न्यायक्षेत्र के सिवाना, पचपदरा, सिणधरी सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा।

जिला न्यायालय परिसर, बालोतरा से अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश एम. आर. सुथार ने मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थ दीप, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नीरज भामू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नुकेश भगोरा, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. रामचंद्र चैहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी, अधिवक्तागण, कर्मचारी एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे।

मोबाईल वैन के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम, विधिक अधिकारों की जानकारी तथा राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार किया जाएगा। अभियान के दौरान 14 मार्च 2026 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। वाहन चालक श्रवणसिंह एवं विभिन्न पंचायत समितियों में कार्यरत अधिकार मित्रों द्वारा पेम्पलेट वितरण, वैन में वीडियो व चलचित्र प्रदर्शन तथा ऑडियो-विजुअल माध्यमों से ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता फैलाई जाएगी।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button