उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने की बस्ती में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा, जल जीवन मिशन और मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 24 जनवरी 2026।
मा. प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले/जनपद प्रभारी मंत्री श्री आशीष कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मा. विधायक हर्रैया अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, विधायक कप्तानगंज प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक शुरू होने से पहले जिलाधिकारी श्रीमती कृतिका ज्योत्स्ना एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
🔹 कानून व्यवस्था पर संतोष, विकास कार्यों की गहन समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले कानून व्यवस्था की समीक्षा की, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया। इसके बाद पिछली बैठक में स्वीकृत 128 परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
🚰 जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर नाराजगी
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन मानक के अनुसार एक मीटर गहराई में नहीं डाली जा रही है। कम गहराई में पाइप डालने से पाइप फट रहे हैं और जलभराव की समस्या पैदा हो रही है, जिससे आम जनता परेशान है।
⚡ बिजली विभाग व निर्माण कार्यों की समीक्षा
बैठक में बिजली आपूर्ति, पीडब्ल्यूडी सड़कों, सेतु निगम, पुलिस भवन, मेडिकल कॉलेज, पीएचसी/सीएचसी सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराए जाएं।
🏥 मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर गंभीर सवाल
जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि मेडिकल कॉलेज में पैरासिटामोल जैसी सामान्य दवा तक उपलब्ध नहीं है और मरीजों को सही इलाज के बजाय रेफर किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को मेडिकल कॉलेज का स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
🔍 निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच के आदेश
प्रभारी मंत्री ने सीडीओ को निर्देश दिया कि जनपद में हो रहे सभी विकास कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए टीम गठित कर जांच कराई जाए।
📌 बैठक के अंत में
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा और अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डॉ. राजीव निगम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


